राजनांदगांव

मोबाइल में न करें समय बर्बाद, लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें कोशिश - अमित
29-Sep-2024 8:12 PM
मोबाइल में न करें समय बर्बाद, लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें कोशिश - अमित

 भूतपूर्व छात्र ने दी स्कूली बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 सितंबर। रॉयल किड्स कान्वेंट के भूतपूर्व मेधावी छात्र अमित झा जो अभी गूगल न्यूयॉर्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने शाला में आकर विद्यार्थियों को समझाया कि कैसे वे अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उन पर आगे बढ़े और सफलता प्राप्त करें, अपने सपनों को कैसे पूरा करें। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को सफलता प्राप्त करने सतत प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।

शाला के एकेडेमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल ने भी इस अवसर पर बच्चों को सफलता के सूत्र बताये और उनसे अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने   आह्वान किया।  देश-विदेश में मल्टीनेशनल कंपनीज में रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्रों के प्लेसमेंट की तथा उज्जवल कैरियर के बारे में बताते उन्होंने  कहा कि पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने निरंतर समर्पण आवश्यक है। पढ़ाई के साथ खेल को भी महत्व दे। सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने का भरसक प्रयत्न करें। समय के पाबंद बने, टाइम मैनेजमेंट करें, समय पर सोए, समय पर जागे और समय पर अपना काम करें , सफलता  अवश्य मिलेगी।

अमित झा ने बताया कि मोबाइल में अपना समय बर्बाद न करें, उस समय को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोशिश करें, निष्काम कर्म करते जाएं, फल अच्छा मिलेगा, माता-पिता एवं गुरुजनों को महत्व दे, उनकी सलाह से काम करें, उनका रिस्पेक्ट करें,  हमेशा नई चीज सीखने के लिए तत्पर रहे। अमित ने अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के तरीके बताए।

रॉयल किड्स के विशाल ग्राउंड में अमित ने बच्चों से लंबी वार्तालाप की। उनके यूएसए  जाने से लेकर वहां उनकी लाइफ स्टाइल  और हैप्पीनेस इंडेक्स पर भी बहुत से प्रश्न पूछे।

 इस अवसर पर रॉयल किड्स परिवार ने अमित झा को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत तथा स्मृति चिन्ह देकर क्षणों को यादगार बनाया।


अन्य पोस्ट