राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान एवं विभागीय राजनीति विज्ञान परिषद का उद्घाटन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए डॉ. अमृतेश शुक्ला सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में शक्ति संतुलन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि शक्ति संतुलन अंतरराष्ट्रीय राजनीति का एक मूलभूत सिद्धांत है। जिसके अंतर्गत शक्ति का संचय केवल एक ही राष्ट्र या कुछ ही राष्ट्रों तक सीमित ना हो। जिससे अंतरराष्ट्रीय असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाए, इस हेतु शक्ति को संतुलित आवश्यक है। शक्ति संतुलन से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्थिरता आती है, यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों की प्रकृति के अनुकूल है तथा इससे छोटे राज्यों की स्वतंत्रता सुरक्षित होती है व साम्राज्यवाद पर अंकुश लगता है।
उक्त अवसर पर राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर परिषद का गठन किया गया। परिषद में गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न पदों पर मेधावी छात्रों का मनोनयन किया गया। जिसमें उक्त आधार पर एमए तृतीय सेमेस्टर की कोयना श्रीवास को अध्यक्ष, एमए प्रथम सेमेस्टर की टिकेश्वरी देवांगन को उपाध्यक्ष, सहसचिव प्रीति साहू, कोषाध्यक्ष अनमोल पाठक, आयोजन प्रभारी में दामिनी देवांगन, पायल साहू, आयुषी पांडे, रोहन जैन, नीतू महालिंगे, प्रचार-प्रसार में दिव्य साहू, चांदनी राजपूत, निलिमा, सोनल, शिक्षा मेश्राम, भूमिका नेताम शामिल है।
उक्त अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने कहा कि राजनीति विज्ञान परिषद में शामिल सभी सदस्य वर्ष 2024-25 में होने वाली विभागीय गतिविधियों का संचालन करेंगे तथा अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे। इस अवसर पर एमए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्रों सहित विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमिता बक्शी, डॉ. राजकुमार बंजारे, संजय सप्तर्षि, दीपक कुमार उपस्थित रहे।