राजनांदगांव

कॉलेज विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली
27-Sep-2024 2:06 PM
कॉलेज विद्यार्थियों ने  निकाली स्वच्छता रैली

राजनांदगांव, 27 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा 21 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। यह स्वच्छता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ कर के बस स्टैंड ठेलकाडीह होते हुए बाजार चौक पहुंची। बाजार चौक ठेलकाडीह में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता कार्य भी किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता संबंधी नारे लगाते रैली महाविद्यालय की ओर वापस आई। इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डीके साहू, प्रो. एलसी सिन्हा, प्रो. सीएस राठौर, प्रो. विनय कुमार मसियारे, प्रो. रेणुका कुंजाम, प्रो. बेनविक्रम बर्मन, प्रो. रेणुका सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक हुकूमचंद, मनीषा यदु, अभिषेक राजपूत, रामेश्वरी पाल, गरिमा पाल, हेमलता देवांगन एवं अन्य स्वयंसेवको ने भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट