राजनांदगांव

ठेलकाडीह कॉलेज में मना स्थापना दिवस
27-Sep-2024 2:04 PM
ठेलकाडीह कॉलेज में मना स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
ठेलकाडीह महाविद्यालय के प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डीके साहू के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। रामेश्वरी पाल एवं साथियों द्वारा मां सरस्वती की स्तुति गीत का गायन किया गया। चांदनी एवं साथी ने एनएसएस लक्ष्यगीत का गायन किया। कृष्ण कुमार एवं यामिनी साहू ने जय जगत गीत का गायन किया। युवराज निर्मलकर, दुर्गेश साहू, डिम्पल साहू एवं हुकूमचंद वर्मा ने एनएसएस शिविर के अपने अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने एनएसएस के कार्यों की प्रशंसा की एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एनएसएस के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्रो. सीएस राठौर, व्हीके मसियारे, रेणुका कुंजाम, बेनविक्रम बर्मन, रेणुका सिन्हा, प्राची अम्बादे, हेमंत जांगड़े एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट