राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। डोंगरगांव के ग्राम मोखली में शिवनाथ नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय ब्रिज के दोनों ओर स्थित सर्विस रोड के पुनर्निर्माण की स्वीकृति अतत: पूर्व सांसद मधुसूदन के हस्तक्षेप एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा उपरान्त प्राप्त कर ली गई है। अब ग्राम मोखली कोटरासरार ब्रिज के क्षतिग्रस्त सर्विस रोड का पुनर्निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ब्रिज का निर्माण ब्रिज निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया था। जिसके दोनों ओर स्थित सर्विस रोड बाढ़ एवं भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी और जिसके पुनर्निर्माण में दुविधा की स्थिति उत्पन्न होने से ग्रामवासियों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। ब्रिज निर्माण एजेंसी सर्विस रोड के निर्माण का जिम्मा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग का होना बता रही थी। जबकि पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा ब्रिज की सर्विस रोड निर्माण का जिम्मा ब्रिज कार्पोरेशन का होना बताया जा रहा था और दोनो विभागों के कार्यालयों के चक्कर काटकर स्थानीय ग्रामीण हैरान परेशान हो रहे थे।
अतत: ग्रामवासियों ने पूर्व सांसद श्री यादव के पास पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराते मदद की गुहार लगाई। पूर्व सांसद ने दोनों विभाग के अधिकारियों से समस्या के विषय में त्वरित विमर्श कर उनकी व्यवहारिक दिक्कतों को जाना व समझा।
इसके उपरांत श्री यादव ने इस विषय में कलेक्टर से चर्चा कर लोक निर्माण विभाग को उक्त सर्विस रोड बनाने सहमत किया और वर्तमान स्थिति में लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सर्विस रोड निर्माण की तैयारी की जा रही है।
इसी प्रकार ग्राम मोखली से संबंधित एक अन्य प्रकरण में पूर्व सांसद को ग्राम मोखली में लगे 100 केवी के पुराने ट्रांसफार्मर के लंबे समय से खराब होने की खबर होने पर उन्होंने इस प्रकरण में स्वस्फूर्त संज्ञान लेकर निराकरण हेतु प्रयास किया।
पूर्व सांसद ने इस परिपेक्ष्य में विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण करते तत्काल ग्राम मोखली में नया 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाया। जिसके परिणामत: ग्राम मोखली के किसान और घरेलू उपभोक्ता विद्युतविहीनता और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात पा सके हैं।