राजनांदगांव

श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी जाएगी अग्रसेन जयंती
26-Sep-2024 3:09 PM
श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी जाएगी अग्रसेन जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
भगवान श्री अग्रसेन  की जयंती इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाने स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं सचिव आलोक बिंदल ने बताया कि 3 अक्टूबर को भगवान श्री अग्रसेन  की 5148 वीं जयंती का मुख्य समारोह अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी नेतराम अग्रवाल भिलाई होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी सुनील शंकरलाल अग्रवाल कामठी महाराष्ट्र करेंगे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, विवाह की स्वर्ण जयंती मनाने वाली दंपत्तियों का सम्मान तथा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का स्वर्ण एवं रजत पदक द्वारा सम्मान किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी।

प्रचार-प्रसार प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि आगामी 27 सितंबर  को ुसबह 10 बजे  ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ होगा। जिसके मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के निवृत्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल होंगे। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू खोखरिया, कोषाध्यक्ष  रेखा अग्रवाल, सचिव रिना अग्रवाल तथा अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्ष लोहिया, कोषाध्यक्ष सूरज अग्रवाल व सचिव चैतन्य अग्रवाल ने बताया कि इसी के साथ सप्ताहभर तक प्रतिदिन चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का आगाज होगा। प्रतिदिन समाज के बच्चों, युवक, युवतियों तथा महिलाओं के लिए विविध ज्ञानवर्धक, मनोरंजक, कुकिंग, सजावट और खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 

29 सितंबर को संध्या समय अग्रसेन आनंद मेला का आयोजन उदयाचल प्रांगण में होगा। उदघाटनकर्ता निकिता अग्रवाल पत्नी संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगांव एवं जागृति गर्ग पत्नी मोहित गर्ग एसपी राजनांदगांव होंगी। इसी दिन बाईक रैली भी निकाली जाएगी।  2 अक्टूबर को पद्मश्री गोविंदराम आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


अन्य पोस्ट