राजनांदगांव

नाबालिग का अपहरण, आरोपी पकड़ाया
26-Sep-2024 3:08 PM
नाबालिग का अपहरण, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
नाबालिग बालिका को अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग को रायपुर से बरामद किया। 
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ेन 20 सितंबर को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बड़ी लडक़ी बीते 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद घर से बिना बताए निकली है, जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना कार्रवाई में लिया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन ने तत्काल टीम गठित कर अपहत बालिका एवं आरोपी की पता तलाश सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार तलाश रायपुर, गुंडरदेही व धमतरीजिले में पता तलाश किया। 24 सितंबर को टिकरापारा रायपुर से अपहृत नाबालिग को बरामदगी पंचनामा तैयार कर एवं आरोपी साहिल सूर्यवंशी (20)को थाना बसंतपुर लाकर अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर बालिका द्वारा बताने पर आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 64 बीएनएस एवं 4 पॉस्को एक्ट जोडक़र आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 


अन्य पोस्ट