राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर से आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छूटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान बनाने अपील किया गया है। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 20 से 30 सितम्बरतक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं।
कलेक्टर अग्रवाल ने जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान आयुष्मान योजना के अंतर्गत छूटे हुए शेष हितग्राहियों का घर-घर जाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। इस अवसर पर इंदिरा नवीन व्यवहारी, अभिषेक गुप्ता, डॉ. नेतराम नवरतन, डॉ. यूएस चंद्रवंशी, गुरप्रीत कौर, डॉ. भूमिका वर्मा, डॉ. पूजा मेश्राम, ऐश्वर्य साव, प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।