राजनांदगांव

नक्सलियों को घेरने की रणनीति तैयार करने जुटे 3 राज्यों के अफसर
26-Sep-2024 1:57 PM
नक्सलियों को घेरने की रणनीति तैयार करने जुटे 3 राज्यों के अफसर

महाराष्ट्र-गोंदिया में इंटर स्टेट बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
नक्सलियों के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा ऑपरेशन चलाने की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के आला अफसरों की लंबी बैठक हुई। हर तीन महीने में होने वाले इस इंटर स्टेट बैठक में आईजी-डीआईजी और एसपी के अलावा नक्सल मामलों के अफसर शामिल हुए। 

बताया जा रहा है कि गोंदिया में आयोजित इस बैठक में आगामी  महीनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने की सहमति के अलावा नक्सल सूचना आदान-प्रदान करने पर खास जोर दिया गया। इसके अलावा महाराष्ट्र में संभावित चुनाव के दौरान सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर भी अफसर सहमत हुए। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा इस बैठक में शामिल हुए। वहीं बालाघाट आईजी संजय कुमार और महाराष्ट्र के नक्सल डीआईजी अंकित गोयल समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए टॉस्क के आधार पर महाराष्ट्र, बालाघाट और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों को ठिकाने लगाने की खास रणनीति तैयार की गई है। एमएमसी जोन में मौजूदा नक्सलियों को आत्मसमर्पण के प्रति प्रोत्साहित करने पर भी अफसर रजामंद हुए हैं। नक्सलियों की गतिविधियों को सीमित दायरे पर रखने के लिए तीनों राज्य के अफसरों की चर्चा हुई। 

बताया जा रहा है कि इस बैठक में मोहला-मानपुर-अं.चौकी, खैरागढ़ और कवर्धा के भी पुलिस अधीक्षक शामिल हुए हैं। इसके अलावा सीमावर्ती राज्यों के राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की बैठक में उपस्थिति रही। कुल मिलाकर बैठक में नक्सल क्षेत्रों पर सख्ती के साथ अभियान चलाने सभी अफसरों ने एक स्वर में हामी भरी है। आने वाले दिनों में बैठक में तैयार रणनीति के अधार पर अभियान तेज होगा।
 

 


अन्य पोस्ट