राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 सितंबर। नहर-नाली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 38 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते 21 सितंबर को थाना डोंगरगांव पुलिस को धनराम पटेल नामक व्यक्ति द्वारा करडिय़ाटोला रोड नहर नाली के पास शराब बिक्री करने की मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। रेड कार्रवाई में आरोपी धनराम पटेल को शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा एवं उसके कब्जे से कुल 38 पौवा देशी प्लेन शराब को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का जुर्म अजमानतीय है।