राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 नग पौवा देशी शराब बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं स्टेट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बिना अनुमति तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने वाले पर कार्रवाई की। पुलिस ने 4 नग साउंड सिस्टम एवं एम्पलीफायर को जब्त कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध शराब बिक्री, डीजे साउंड सिस्टम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि कमल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति सीआईटी चौक कन्हारपुरी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी कमल विश्वकर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620 रुपए एवं बिक्री रकम 360 रुपए को जब्त कर धारा 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह 21 सितंबर को रात्रि में राजनांदगांव बिल्डिंग ठेकेदार संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर लोक गायक पं. विवेक शर्मा रायपुर का स्टेट स्कूल मैदान में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें साहू साउंड सिस्टम अमलेश्वर के संचालक महेंद्र सिंह साहू द्वारा रात्रि में बिना अनुमति तीव्र आवाज में साउंड सिस्टम को बजाया जाना पाए जाने से आरोपी के कब्जे से छोटा-बड़ा चार नग साउंड सिस्टम एवं एमप्लीफायर को जब्त कर धारा 4.15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।