राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। राजनांदगांव जिले की छुरिया पुलिस पर नाबालिग की बेदम पिटाई का आरोप परिजनों ने लगाया है। छुरिया पुलिस थाना में प्रेम-प्रसंग के एक मामले में लाए गए नाबालिग को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में परिजनों ने दाखिल कराया है। नाबालिग अब भी अचेत अवस्था में है।
हालांकि, नांदगांव पुलिस का इस मामले में अलग ही बयान है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को छुरिया से सटे एक गांव में तथाकथित रूप से एक युवती के साथ बंद कमरे में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। ग्रामीणों के उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर थाना लाया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग मूलत: दुर्ग जिले के रसमड़ा का रहने वाला है। परिजनों के आने से पहले नाबालिग को कथित तौर पर छोड़ दिया गया।
इधर, नाबालिग की खराब स्थिति को देखकर परिजनों ने अंजोरा पुलिस चौकी में वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके बाद दुर्ग जिले के जिला चिकित्सालय में नाबालिग को भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंंजाम कर रहे हैं। छुरिया थाना के सीसीटीवी फुटेज को वह खंगाल रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि नाबालिग को थाना में बेदम पीटा गया है और वह बेहोश हालत में थाना परिसर से बाहर मिला।
इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।