राजनांदगांव
.jpg)
दोस्तों संग पिकनिक मनाने मोखला एनीकट गए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। राजनांदगांव जिले के लखोली वार्ड के रहने वाले दो किशोरों की मोखला एनीकट में रविवार को डूबने से मौत हो गई।
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मोखला एनीकट के किनारे में जुटे दर्जनभर युवकों में 5 युवक नदी में नहाने उतर गए। जिसमें दो लापता हो गए और तीन युवक भी डूबने की स्थिति में थे, जिन्हें आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
लखोली के रहने वाले सुमित यादव (16 वर्ष) और शाहिद अली (12 वर्ष) युवाओं की एक टोली के साथ मोखला एनीकट में पिकनिक मनाने के लिए ऑटो से घर से निकले थे। लखोली के वार्ड नं. 32 के रहने वाले 12 युवक पिकनिक मनाने के दौरान मस्ती में थे। इस दौरान सभी ने पिकनिक में बने खाना खाया, फिर 5 लडक़े नदी में नहाने के लिए उतरे थे।
मोहारा एनीकट में पानी का तेज बहाव अब भी बना हुआ है। ऐसे में नहाने उतरे सुमित यादव और शाहिद अली पानी की गहराई को भांप नहीं पाए। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और कुछ मिनटों में ही लापता हो गए। उधर तीन और पानी में नहाते हुए डूबने की कगार पर पहुंच गए थे, जिन्हें एनीकट में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इस तरह 3 लडक़ों की जान बच गई, लेकिन सुमित और शाहिद गहरे पानी में डूब गए। इसके बाद गोताखारों को बुलाया गया।
घटना रविवार दोपहर बाद की है। सुबह करीब 11 बजे किराये पर ऑटो लेकर सभी युवक मोखला एनीकट किनारे पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि युवक खाना खाकर आसपास घूम रहे थे। पानी में नहाने उतरे युवकों खतरे का आभास नहीं हुआ। थोड़ी देर में ही युवकों के डूबने से वहां का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया। घटना की जानकारी परिजन और पुलिस को दी गई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद किशोरों के शव को ढूंढ निकाला।
लखोली के दो किशोरों की पानी में डूबने से हुई मौत की खबर मिलते ही शोक का माहौल बन गया। गोताखारों ने शाम 4 बजे बचाव ऑपरेशन कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। बच्चों के शव को देखकर परिजन बिलख पड़े।