राजनांदगांव

प्लेसमेंट कैम्प 25 को
22-Sep-2024 3:22 PM
प्लेसमेंट कैम्प 25 को

राजनांदगांव, 22 सितंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 25 सितंबर को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेेंट कैम्प में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई द्वारा केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सिक्यूरिटी गार्ड के 200, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 30, लेबर के 50 तथा केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए लेडीस गार्ड के 20 पद पर भर्ती की जाएगी। एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड बलौदाबाजार-भांठापारा द्वारा केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रीकल के 2, फिटर के 2, मैकेनिक के 2, मैकनिकल के 2 पद तथा शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए एसआर सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 35, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 5 पद पर भर्ती की जाएगी।


अन्य पोस्ट