राजनांदगांव
41 प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण
20-Sep-2024 2:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 100 मानव दिवस कार्य पूर्ण कर चुके अकुशल श्रमिक के परिवार के युवाओं को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनका कौशल एवं क्षमता विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ेने का लक्ष्य है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत प्रोजेक्ट उन्नति योजना के तहत डोंगरगढ़ विकासखण्ड के कुल 41 प्रतिभागियों को अगरबत्ती एवं फिनायल निर्माण विषय पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आर-सेटी) बरगा राजनांदगांव में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे