राजनांदगांव

दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। डोंगरगढ़ में विसर्जन झांकी की रात को कांग्रेस के दो युवा नेताओं के बीच हाथापाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना बुधवार की रात की है।
डोंगरगढ़ में विसर्जन झांकी आयोजन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मंच तैयार किया गया था, जिसमें युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप गहरवार की फ्लैक्स से फोटो नदारद थी। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष विजय राज सिंह ने अपने समर्थकों की तस्वीर को फ्लैक्स में पर्याप्त स्थान दिया था। इस बात को लेकर युकां अध्यक्ष गहरवार ने मंच पर पहुंचकर आपत्ति दर्ज की। उस दौरान क्षेत्रीय विधायक हर्षिता बघेल समेत कई प्रमुख नेता मंच पर आसीन थे। आपसी कहा-सुनी के बीच दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
इस संबंध में युकां अध्यक्ष गहरवार ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि हाथापाई की शुरूआत ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई। जिसके जवाब में उन्होंने भी हाथापाई की।
इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। डोंगरगढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ में गुटीय राजनीति चरम पर है। धार्मिक कार्यक्रम में खुले तौर पर कांग्रेस नेताओं ने आपस में एक-दूसरे की पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन तक घटनाक्रम की जानकारी पहुंची है।