राजनांदगांव

एक गांव में और दो दुर्ग में पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर। छुरिया के ग्राम दीवानटोला के गणेश पंडाल में रिकार्डिंग गाने पर डांस स्पर्धा के दौरान प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को छुरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरार आरोपियों को दुर्ग से गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया।
पुलिस के अनुसार 15 सितंबर की रात करीब 9 बजे ग्राम दीवानटोला में ग्रामीण गणेश पंडाल के पास रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के लिए इक_ा हुए थे। पास में ही गांव के असामाजिक प्रवृत्ति के आरोपी आशीष कुमार टोडर, हेमलाल टोडर एवं हुसैन बांधे गाली-गलौज कर रहे थे, गाना बजाना बंद करो कहकर चिल्ला रहे थे।
इस दौरान गांव के जितेन्द्र नेताम, चुम्मनलाल उईके और मलेश नेताम उन्हें समझाने गए। कहने लगे कि गांव में पूजा-पाठ का माहौल है, गांव की बेटी-बहू इक_ा हुए हैं, तुम लोग यहां गाली-गलौज कर रहे हो, गांव का माहौल खराब कर रहे हो, कहने पर आशीष कुमार टोडर तुम लोग बहुत ज्यादा गांव में सियानी कर रहे हो कहकर, तीनों आरोपी एक राय होकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार जितेन्द्र नेताम पर किए। जितेन्द्र नेताम के मुंह, नाक एवं सीने में गंभीर चोंटे आई। मलेश नेताम के सिर में वार किए और चुम्मन उईके के कान में वार किए। जिससे उन्हें चोंटे आई। जितेन्द्र नेताम को गंभीर होने पर राजनांदगांव रिफर किया गया। शेष दो आहत मलेश नेताम एवं चुम्मन उईके को प्राथमिक उपचार पश्चात डिस्चार्ज किया गया। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया।
आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी हेमलाल गांव में मिला। शेष दो आरोपी घटना के बाद दुर्ग भाग गए थे। आरोपी आशीष टोडर और हुसैन बंधे को दुर्ग से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी आशीष टोडर से घटना में प्रयुक्त हथियार को उसके निशानदेही पर बरामद पर जब्त किया गया। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।