राजनांदगांव

मारपीट कर फोन-पे से एक लाख की लूट
17-Sep-2024 4:28 PM
मारपीट कर फोन-पे से एक लाख की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। नेशनल हाईवे में एक मोटर साइकिल में दो आरोपी पीछा करते एक व्यक्ति से सूनसान इलाके में मारपीट कर उसके फोन-पे से एक लाख रुपए लूट करने का मामला सामने आया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार असनारा निवासी मोरध्वज साहू ने सोमनी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 15 सितंबर को सीता रिफाईंडरी में अपनी ड्यूटी कर अपनी पत्नी को लेने टेडेसरा जा रहा था कि अंजोरा बायपास के पास से एक मोटर साइकिल से 2 व्यक्ति उसका पीछा करने लगे। पीछा करते ग्राम टेडेसरा के पहले रोककर डराने-धमकाने लगे और मोबाइल छीन लिया और अपने एक साथी को फोन कर बुलाए।

पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसे टेडसरा भट्टी की ओर ले गए और खाली जगह देखकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। मना करने पर एक लडक़ा मोबाइल का पासवर्ड पूछा और फोन-पे का पासवर्ड पूछा गया, तब उनमें से एक व्यक्ति फोन कर किसी से क्यूआर कोड मंगवाया और फोन-पे से एक लाख रुपए को ट्रांसफर किया। बाद में मोबाइल का सिम निकाल लिया और पीडि़ व उसकी मोटर सइकिल को रोड़ तक लाए और छोडक़र किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वह तीनों दुर्ग की ओर भाग गए।


अन्य पोस्ट