राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बुधवार सुबह स्टेशनपारा क्षेत्र के वार्ड नं. 11 व 12 तथा गौरीनगर वार्ड नं. 13 में सफाई व निर्माण कार्य का निरीक्षण कर राजस्व वसूली की जानकारी ली। उन्होंने सफाई के साथ-साथ राजस्व वसूली के लिए डिमांड दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गुप्ता स्टेशनपारा एवं गौरीनगर में सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर की जांच की और अनुपस्थित कर्मचारी की जानकारी लेकर अधिक दिनों तक अनुपस्थित रहने पर वेतन कटौती के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में सफाई कर्मी का फोटो नहीं चिपकाने तथा कर्मचारी की उपस्थिति ठीक से नहीं दर्शाने पर नाराजगी व्यक्त करते गौरीनगर के सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने तथा भविष्य में पुनरावृत्ति पर वेतन काटने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिक बाहुल्य वार्ड में साफ -सफाई में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सफाई दरोगा, वार्ड प्रभारी एवं स्वच्छता निरीक्षक प्रतिदिन मानिटरिंग कर व्यवस्था दुरूस्त करें।
आयुक्त गुप्ता ने वार्ड में राजस्व वसूली की संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से जानकारी ली और डिमांड पंजी देख घरों की संख्या के अनुसार वसूली पूछा। आयुक्त ने कहा कि 20 दिवस के भीतर मौका मुआयना कर डिमांड दुरूस्त कर उसके अनुसार वसूली करें। लापरवाही पर कार्रवाई करने राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन कर सभी डिमांड दुरूस्त करे और इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें। उन्होंने वसूली में कड़ाई बरतने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया।
गौरीनगर में शीतला मंदिर सामुदायिक भवन निर्माण तथा प्रसन्नुदास गली में नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता से आयुक्त ने कहा कि सामुदायिक भवन के प्लींथ कार्य जल्द चालू कराएं और समय सीमा में भवन निर्माण पूर्ण कराएं।
जिससे इसका लाभ मिल सके। इसी प्रकार नाली निर्माण कार्य देख नाली का बेस मजबूत कर पर्याप्त ढाल देने के निर्देश देते कहा कि नाली में पानी न रूके तथा नाली के अंदर पाईप लाईन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने वार्ड नं. 11 व 12 में निर्माण कार्य की जानकारी लेकर अपूर्ण कार्य जल्द पूर्ण कराने तथा अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।