राजनांदगांव

शिक्षक की वापसी की मांग, बीईओ दफ्तर घेरा
22-Aug-2024 3:00 PM
शिक्षक की वापसी की मांग, बीईओ दफ्तर घेरा

जोरातराई स्कूल के विद्यार्थी और ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन का विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 अगस्त। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरातराई (ब) के एक शिक्षक को अन्यत्र पदस्थ किए जाने से नाराज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति समेत पंचायत पदाधिकारी और स्कूली बच्चों ने गुरुवार को बीईओ कार्यालय का घेराव करते उक्त शिक्षक की वापसी की मांग करते कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

शाला प्रबंधन समिति और पंचायत पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बिना शिकायत और जांच किए बगैर शिक्षक पवन देशलहरे को बजरंगपुर नवागांव में अध्यापन व्यवस्था के लिए भेज दिया गया है, जो बेबुनियाद है। जबकि शा.पूर्व.मा. शाला ग्राम जोरातराई (ब) में शिक्षक की कमी है। शिक्षक पवन देशलहरे को 7 दिनों के अंदर उनके मूल शाला में ही अध्यापन व्यवस्था दिए जाने की मांग की। वापसी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्काजाम के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनंादगांव की होगी।

जोरातराई की रहने वाली प्रीति साहू ने कहा कि बच्चों की मांग है कि उक्त शिक्षक इसी शाला में बच्चों को अध्ययन कराए। इधर स्कूली बच्चों ने कहा कि उक्त शिक्षक की वापसी होनी चाहिए। बच्चों ने कहा कि हमें कल ही शिक्षक के अन्य स्कूल में जाने की जानकारी मिली है। उसकी वापसी की मांग को लेकर  हम यहां पहुंचे हैं। स्कूली बच्चों ने कहा कि शिक्षक के  अन्यत्र पदस्थ किए जाने से उन्होंने भोजन तक नहीं किया।

बीआरसी से भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए  विकासखंड, जिला प्रशासन संवेदनशील है। विद्यार्थियों ने शिक्षक की मांग की है और कुछ कारणवश वहां के शिक्षक को अन्य तो शाला कुछ दिनों के लिए भेजा गया था और उसको वापस लाने के लिए विद्यार्थियों ने मांग की है हमने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है कि उनके हितों में किसी प्रकार का कुठाराघात नहीं होगा, उनके भविष्य का ध्यान रखा जाएगा और वहां के शिक्षक की व्यवस्था करने के लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा करके आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। अब यह सब प्रशासनिक प्रक्रिया है, इसके अंतर्गत उनको अस्थाई रूप से कुछ दिनों के लिए अन्यत्र शाला भेजा गया है।


अन्य पोस्ट