राजनांदगांव

15 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प
22-Aug-2024 2:30 PM
15 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प

राजनांदगांव, 22 अगस्त। देहदान सेवा समिति के क्षेत्रीय संयोजक पुनारद दास साहू ग्राम रातापायली के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में एक संत सहित क्षेत्र के 15 लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र जमा किया। 

कार्यक्रम में संत श्री ओंकार साहेब कबीर आश्रम इरईकला पूर्व में देहदान कर चुके संत विवेक साहेब, संत विनय साहेब सहित देहदान सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं देहदानीगण उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट