राजनांदगांव

सडक़ों से डामर गायब, गिट्टियां निकली बाहर बारिश थमते ही उठने लगी धूल की गुबारें
21-Aug-2024 3:41 PM
सडक़ों से डामर गायब, गिट्टियां निकली बाहर बारिश थमते ही उठने लगी धूल की गुबारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अगस्त। बारिश थमते डामरयुक्त सडक़ों से धूल की गुबारें उठ रही है। राहगीरों के लिए यह एक परेशानी खड़ा करने वाला मसला बन गया है। शहर के ज्यादातर सडक़ें जर्जर हालत में है। वीआईपी मार्गों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। धूल उडऩे के कारण इन सडक़ों से गुजरना आसान नहीं रह गया है।

बरसात से पूर्व मरम्मत नहीं करने के कारण स्थिति खराब हो चली है। सडक़ों से डामर गायब होने के कारण गिट्टियां बाहर निकल गई है। गिट्टियों की वजह से रोड़ में आवाजाही खतरनाक बन गया है। कहीं-कहीं स्लीप होकर लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।  शहर के अंदरूनी और बाहरी मार्गों में डामर लगभग खत्म हो गया है। ऐसी स्थिति में गिट्टियां सडक़ों में फैली हुई नजर आ रही है। पूरी तरह से जर्जर हो चुकी सडक़ों से लगातार धूल उड़ रहा है। सडक़ किनारे कारोबार  करने वालों को धूल के आगोश में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दुकानदारों की परेशानी यह है कि धूल के गुबार के बीच व्यवसाय करना उनकी मजबूरी है। राजनांदगांव शहर के वीआईपी रोड माने जाने वाले सर्किट हाउस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे भरे हैं। धूल से छुटकारा दिलाने के लिए त्वरित राहत देते हुए डामर का छिडक़ाव किया गया, लेकिन गड्ढे अब भी इस रास्ते से सामान्य आवाजाही में अड़चन खड़ी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सडक़ निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग नहीं होने से भी सडक़ें जल्दी ही खराब हो गई।

बताया जाता है कि विभागीय अनदेखी की वजह से ठेकेदारों ने मनमाने ढंग से निर्माण किया। घटिया क्वालिटी के कारण सर्किट हाउस मार्ग पूरी तरह से खराब हो गया है, वहीं रानीसागर का रास्ता भी चलने लायक नहीं गया है। शहर के अंदरूनी मार्गों की भी दशा अच्छी नहीं है। जगह-जगह उभरे गड्ढों के साथ स्पीड कंट्रोल करने बनाए गए स्पीड़ ब्रेकर भी परेशानी खड़ा कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारिक मार्गों में सुगम आवाजाही आसान नहीं रह गया है।

 रेल्वे स्टेशन से लेकर अंदरूनी मार्गों में पेंचवर्क नहीं होने के कारण गड्ढे नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर लोगों के लिए बारिश थमना मुसीबत साबित हो रहा है। बरसात में ब्रेक लगते ही ज्यादातर मार्ग धूल से सरोबार हैं।


अन्य पोस्ट