राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता मंगलवार सुबह तकनीकि अधिकारियों के साथ इंदिरा नगर तथा राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर का जायजा लेकर कचरा पृथककरण की जानकारी ली तथा अधोसंरचना मद अंतर्गत नाला निर्माण एवं प्रस्तावित एसटीपी निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया।
आयुक्त श्री गुप्ता इंदिरा नगर एसएलआरएम सेंटर एवं राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर का क्रमश: निरीक्षण कर सेन्टर प्रभारी से कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर प्रतिदिन गीला सूखा कचरा पृथककर गीला कचरा से खाद बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीट में डले कचरा की निर्धारित समयावधि में पल्टी करें। समयावधि के पश्चात कार्य न करें, खाद बनाने मेंं कोताही न बरते। वर्तमान में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर खाद का विक्रय करे खाद के लिए निजी उद्यान, घर की बागवानी हेतु उपयोग करने लोगों को जानकारी दें।
आयुक्त श्री गुप्ता निरीक्षण के दौरान गौरव पथ में समता भवन के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत नाला निर्माण के लिये स्थल निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता से कहा कि जल्द नाला निर्माण प्रारंभ कराएं। जिससे पानी निकासी की समस्या दूर हो सके और पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने एसटीपी निर्माण के लिये प्रस्तावित स्थल मोहारा नाला के पास एवं पारीनाला के पास जायजा लेकर नाला से पानी आने की जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि शासन स्वीकृति पश्चात जल्द प्रक्रिया कर प्राथमिकता से कार्य कराया जाए, ताकि नाला का गंदा पानी नदी नाला में न जावे।
उन्होंने शेष निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान दीपक महला, तिलक राज, दीपक श्रीवास्तव, देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।