राजनांदगांव

खूबचंद को बधाई देने समर्थकों का लगा रहा तांता
21-Aug-2024 2:23 PM
खूबचंद को बधाई देने समर्थकों का लगा रहा तांता

चेम्बर ऑफ कामर्स ने भी दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त।
भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख को जन्मदिन पर समर्थकों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। चेम्बर ऑफ कामर्स ने भी शुभकामनाएं दी। राजनीतिक-गैर राजनीतिक वर्ग से दिनभर उन्हें बधाई देने का सिलसिला चला। जिलेभर के नेताओं के अलावा प्रदेशभर के नेताओं ने भी श्री पारख को शुभकामनाएं प्रेषित की। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से भी पारख को जन्मदिन के खास मौके पर स्वस्थ रहने की कामना की। 

पारख भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। वह हर साल रक्षाबंधन के मौके पर अपना जन्मदिन मनाते हैं। गंज लाईन मार्ग स्थित उनके आवास में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों ने भेंटकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। भाजयुमो की टीम ने भी पारख को बधाई देते उनसे आशीर्वाद लिया। बधाई देने वालों में रामजी भारती, मोनू बहादुर सिंह, कमलेश सूर्यवंशी, सुमित भाटिया समेत अन्य लोग शामिल थे। 


अन्य पोस्ट