राजनांदगांव

शराब के साथ आरोपी पकड़ाया, मुचलका पर रिहा
19-Aug-2024 3:24 PM
शराब के साथ आरोपी पकड़ाया, मुचलका पर रिहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को 21 पौवा के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 21 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम 120 रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को मुचलका पर रिहा कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के अभियान के तहत 18 अगस्त को लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में लालबाग थाना स्टॉफ ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घोरदा निवासी गणेश सिंधी ग्राम घोरदा में बंद दुकान के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर रेड कार्रवाई किया, जो आरोपी गणेश सिंधी 45 वर्ष निवासी ग्राम घोरदा के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 120 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर पाए जाने से लालबाग में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया। 
 


अन्य पोस्ट