राजनांदगांव

विहिप-बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन
19-Aug-2024 2:57 PM
विहिप-बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
विहिप बजरंग दल के आह्वान पर रविवार शाम महावीर चौक दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से पैदल मार्च कर जयस्तंभ चौक में बंगाल कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए कुकृत्य के खिलाफ हजारों को फांसी देने की मांग को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान दीप जलाकर मौन सभा कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही ममता बनर्जी होश में आओ-जल्द न्याय दिलाओ, हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए गए। वहीं प्रधानमंत्री से बेटी रक्षा के लिए उचित कदम उठाने आह्वान किया गया। 

इस दौरान नंदूराम साहू, अरुण गुप्ता, नीरज बाजपाई, योगेश बागड़ी, लव मिश्रा, अनूप श्रीवास, शुभम महाराज, सुनील सेन, अंकित खंडेलवाल, बाबा, अखिलेश गुप्ता, भरत साहू, दीपक सिंह, दामू भूतड़ा, योगेश वैष्णव, विमल गुप्ता, नरोत्तम ठाकुर, मनीष खंडेलवाल, प्रिंस, जैकी सोनकर, मनीष सर्वा, राहुल ताम्रकार, संतोष टूरहाते, प्रवीण शर्मा, अमन शर्मा, बाऊवा अग्निहोत्री, ऋषभ मल, पापू सेन, योगराज सेन, कांति मौर्य, अंजली वाडेकर, बुलबुल श्रीवास, खुशबू नागदेवे, खुशी नागदेवे, खिलेश्वरी साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट