राजनांदगांव

मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी
19-Aug-2024 1:17 PM
मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी

रकम के लिए डेढ़ साल से प्रार्थी लगा रहा था चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
सोमनी क्षेत्र के एक ग्रामीण के साथ रेल्वे कर्मी द्वारा मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। करीब डेढ़ साल पहले प्रार्थी को आरोपी ने झांसे में लेकर 5-जी मोबाइल टॉवर लगाने के एवज में किराये के तौर पर मोटी रकम मिलने का लालच दिया। आरोपी की बात में आकर प्रार्थी ने ढाई लाख रुपए दिए। टॉवर नहीं लगने के बाद पीडि़त ने सोमनी पुलिस से शिकायत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोपेड़ी के रहने वाले बंशीलाल साहू सलीम खान के साथ पार्टनरशिप में एक ढाबा चलाते थे। इस ढाबे में रेल्वे के सिग्नल विभाग में कार्यरत शब्बीर खान उर्फ बी. खान अक्सर चाय-नाश्ता करने और खाना पर्सल के लिए आया-जाया करता था। 

इसी दौरान शब्बीर खान की बंशीलाल से अच्छी जान-पहचान हो गई। रेल्वे कर्मी शब्बीर ने ग्रामीण बंशीलाल को 5-जी टॉवर लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया, जिसमें 30 हजार रुपए प्रतिमाह किराया मिलने का सब्जबाग दिखाया गया। उसकी बात में आकर ग्रामीण ने ढ़ाई लाख रुपए निवेश के तौर पर आरोपी को दिया। पीडि़त ने अपने ढाबा के साझेदार से उधार रकम लेकर आरोपी को दिए। 17 दिसंबर 2022 और 28 जनवरी 2023 को अलग-अलग किस्तों में ढाई लाख रुपए देकर प्रार्थी मोबाइल टॉवर लगने का इंतजार करता रहा। टॉावर नहीं लगने के बाद उसने रेल्वे कर्मी से रकम वापस करने के लिए तकादा किया। आरोपी ने रकम देने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद सोमनी पुलिस में मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने जांच के पश्चात रेल्वे कर्मी के विरूद्ध ठगी की धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर लिया।
 


अन्य पोस्ट