राजनांदगांव

अवैध वसूली, दो आदतन बदमाश गिरफ्तार
18-Aug-2024 3:54 PM
अवैध वसूली, दो आदतन बदमाश गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
दुकानदारों को डरा-धमकाकर रुपयों की मांग करने वाले मोहल्ले के आदतन बदमाशों को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों के विरूद्ध हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, चोरी, लूट,  मारपीट अनेक मामले दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को प्रार्थी ने मोहल्लेवासियों के साथ चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले का आदतन बदमाश सुरज उर्फ राजा साहू और सोनू उर्फ प्रदीप साहू शराब पीकर  दुकान में आकर शराब पीने और धमकाकर अवैध रुपए-पैसों की मांग करते हैं। आए दिन दुकानदारों और व्यापारियों को डरा-धमकाकर मुफ्त में राशन और सामान मांगते हैं। रिपोर्ट पर चिखली चौकी में धारा 296, 351(2), 119(1), 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली स्टाफ  द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर सटीक सूचना पर घेराबंदी कर  आरोपी सुरज उर्फ  राजा साहू  36 साल और  सोनु उर्फ  प्रदीप साहू 34 साल दोनों निवासी वार्ड नं. 5 को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी सोनू साहू के विरूद्ध जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव द्वारा एक वर्ष का काला अवधि के लिए जिला बदर आदेश पारित किया गया था। आरोपी द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाया गया। जिससे आरोपी के विरूद्ध जिला बदर उल्लंघन संबंधी धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर  आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। असमाजिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरूद्ध सतत् अभियान कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट