राजनांदगांव

वेसलियन स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान
18-Aug-2024 3:28 PM
वेसलियन स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को वेसलियन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता का सामाजिक संदेश देने के लिए रेल्वे स्टेशन परिसर में सफाई का अभियान चलाया गया। जिससे आम लोगों में साफ-सफाई का संदेश प्रसारित हो सके। शाला के समस्त कक्षाओं के पर्यावरण प्रतिनिधि एवं स्काउट-गाईड के विद्यार्थियों की पहल पर स्टेशन मास्टर की अनुमति से प्रद्युमन वैष्णव, जोसना श्रीवास्तव व विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया। 


अन्य पोस्ट