राजनांदगांव

बच्चों के संग जमीन पर बैठकर खाया खाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन बीते दिनों मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत भोजटोला में संचालित कन्या आश्रम पहुंचकर बच्चों के संग समय बिताया। कलेक्टर ने कन्या आश्रम के बच्चों को न्योता भोज दिया। कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसाए। साथ ही उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन और पकवान भी ग्रहण किया। आश्रम में रहने वाले बच्चों को खीर.पुरीए बड़ाए पनीर मटरए गोभी की सब्जी परोसा गया। कलेक्टर ने बच्चों से उनके शिक्षा, पढ़ाई.लिखाई और अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा किया। कलेक्टर ने बच्चों को सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे। छात्रावास के प्रतिभाशाली बच्चों को कलेक्टर ने डायरी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे, मंडल सयोजक दनेश्वर कंवर, आश्रम अधीक्षिका प्रभा साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।