राजनांदगांव

मानव श्रृंखला बनाकर दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश
18-Aug-2024 3:12 PM
मानव श्रृंखला बनाकर दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश

राजनांदगांव, 18 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत जिले के नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव के बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा मानव श्रंृखला के माध्यम से नागरिकों को घर पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगांव, नायब तहसीलदार, बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट