राजनांदगांव

अंबागढ़ चौकी के कारोबारी से ऑनलाईन ठगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। अंबागढ़ चौकी के एक कारोबारी के साथ ऑनलाईन ठगी के तहत 10 लाख रुपए खाते से पार करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप गुप्ता नामक व्यापारी का हार्डवेयर का कारोबार है। ग्यारह अगस्त की रात को वह पत्नी के नाम पर ज्वाईन खाते से 10 रुपए का एक ट्रांजेक्शन हुआ। इसके बाद 12 अगस्त की रात एक बार 5 लाख रुपए दूसरी बार 4 लाख 90 हजार रुपए खाते से निकाले गए।
दिलचस्प बात यह है कि व्यापारी से अज्ञात कॉलर द्वारा न ओटीपी पूछा गया और न ही बैंक खाते के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बावजूद दो दिन के भीतर 10 लाख रुपए खाते से निकाल लिए गए।
हार्डवेयर व्यवसायी के साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी होने की खबर से व्यापारियों में चिंता का माहौल है। शिकायत के बाद पंजाब नेशनल बैंक स्थित संयुक्त खाते को सीज कर दिया गया है। सायबर सेल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।