राजनांदगांव

जिले में शान से लहराएगा तिरंगा
14-Aug-2024 2:25 PM
जिले में शान से लहराएगा तिरंगा

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में स्पीकर रमन करेंगे ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त।
देश की आजादी के 77 बरस पूर्ण होने का जश्न मनाने को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। भारत की आजादी के 77 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर आयोजित तिरंगा यात्रा से जश्र-ए-आजादी के पर्व की खुशी दोगुनी हो गई है। पिछले दो दिन समूचे जिले में प्रशासन की निगरानी में तिरंगा यात्रा से इस साल का स्वाधीनता पर्व स्वर्णिम बन गया है। 

प्रशासनिक स्तर पर अंतिम तैयारी करते प्रशासन ने स्थानीय पीटीएस ग्राउंड में किया जाएगा। स्टेट हाई स्कूल में अधिक वर्षा के कारण कीचड़ होने से स्थान परिवर्तन किया गया है। मुख्य समारोह के आयोजित के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पीटीएस मैदान में अंतिम रिहर्सल किया गया। 

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। डॉ. रमन सिंह ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे, परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। 

पीटीएस में किया गया अंतिम रिहर्सल
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल मंगलवार सुबह 9 बजे शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में किया गया। अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आईजी दीपक झा ने सभी को तिरंगा शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों ने हर घर तिरंगा सेल्फी पांईट में फोटो खिंचवाई। कलेक्टर अग्रवाल ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्था का जायजा लिया। 

पार्किंग के संबंध में ली जानकारी
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शहीद जवानों के परिजनों, पत्रकारों एवं जनसामान्य के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। रिहर्सल के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। रिहर्सल के दौरान परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का ने किया। निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया। परेड में 13 प्लाटून भाग ले रहे हैं। 

नगर निगम में महापौर करेंगी ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, गणमान्य नागरिकों व अधिकारी-कर्मचारियों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

हेमू कॉलोनी चौक में होगा ध्वजारोहण
वीर शहीद हेमू कालानी की स्मृतियों को याद करते वीर शहीदों को नमन करते स्वतंत्रता दिवस पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा इस वर्ष हेमू कालानी चौक पर सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। राष्ट्रगान के पश्चात समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी ने बताया कि ध्वजारोहण में वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी, घनश्यामदास गंगवानी, बक्साराम अंदानी तथा झूलेलाल पंचायत ध्यक्ष ब्रह्मानंद बजाज उपस्थित रहेंगे।
 


अन्य पोस्ट