राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल की छात्रा निधि जांगड़े कक्षा 10वीं ने श्री रामायण प्रचारक समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शालेय व्याख्यान माला प्रतियोगिता में प्रथम आकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने प्रतियोगिता के वर्ग अ में यह उपलब्धि हासिल की। इसी तरह प्रतियोगिता के वर्ग ब में विद्यालय के छात्र अर्पित श्रीवास्तव कक्षा 12वीं ने तृतीय स्थान अर्जित कर अपनी वाक प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन विद्यार्थियों को श्री रामायण प्रचारक समिति ने क्रमश: स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट , 1100 रुपए तथा 500 रुपए की सम्मानित राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि निधि ने रामचरित मानस में उल्लेखित नवधा भक्ति का प्रभावशाली विवेचन प्रस्तुत किया। जबकि अर्पित ने मानस में उल्लेखित सच्ची मित्रता को परिभाषित किया। इन विद्यार्थियों ने हिंदी विभागाध्यक्ष वीएन राय के मार्गदर्शन तथा हिंदी शिक्षक राजेश चौबे के निर्देशन में यह प्रभावी उपलब्धि अर्जित की। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी] प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी है।