राजनांदगांव

हर घर तिरंगा पर बैज के बिगड़ेबोल, मधु ने किया पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे तिरंगा यात्रा के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण, चाटुकारिता एवं मतांधता बताया है।
उन्होंने शुक्रवार को राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकरदिए गए श्री बैज के बयान को उनकी अज्ञानता करार देते कहा कि गत् वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा संघ कार्यालय नागपुर में तिरंगा झंडा फहराया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आसानी से उपलब्ध है।
आरएसएस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज न फहराने को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते पूर्व सांसद ने इसे हास्यास्पद, दिमागी दिवालियापन और जानकारी का अभाव बताते कहा कि बैज को ज्ञान नहीं है कि आरएसएस कोई शासकीय या राजनैतिक संगठन नहीं वरन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित सेवाभावी राष्ट्रवादियों का संगठन है। जिसका राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं समर्पण निर्विवाद है। पूर्व संासद ने श्री बैज से प्रश्न किया है कि जितनी सरलता से आरएसएस कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराए जाने पर आपने प्रश्न उठा दिया, उतनी ही आसानी से किसी अन्य समुदाय विशेष के संस्थानों में भी तिरंगा नहीं फहराए जाने पर टिप्पणी करने का साहस आप में है क्या ?