राजनांदगांव

हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराने किया प्रेरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित करने व तिरंगे की शान बरकरार रखने शनिवार को करमतरा में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति सहित तिरंगे की शान पर नारे लगाते हर घर तिरंगा लहराने प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय व ग्राम स्तर पर तमाम आयोजन होने हैं। भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है। इसी गौरव को संवर्धित करने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तमाम आयोजन संपन्न होने हैं।
शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा के विद्यार्थियों ने आज शाला परिसर से तिरंगा रैली निकाली। शाला के प्राचार्य राजेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की, जो ग्राम भ्रमण के पश्चात शाला परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर व्याख्याता रामप्रसाद देवांगन, राकेश साहू, नंदकुमार पटेल, मनीष शर्मा, कमलेश्वरी चंदेल, दिव्या वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अपनी प्रभावी उपस्थिति देते शामिल हुए।