राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 अगस्त। सहकर्मी महिला के साथ बलात्कार और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीडि़त महिला के साथ अमलीडीह गौठान व अन्य जगहों पर रेप किया। पुलिस के अनुसार 7 अगस्त को प्रार्थिया ने डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उसके सहकर्मी द्वारा ग्राम अमलीडीह गौठान व राजनांदगांव के लाज में जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाकर घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी निरी. उपेन्द्र कुमार द्वारा थाना डोंगरगांव में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर मामुर कर आरोपी का पता तलाश कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते घटना के संबंध में बताया। आरोपी दिनेश कुमार यादव झींका डोंगरगांव को 6 अगस्त को गिरफ्तार किया। आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से मान. ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है।