राजनांदगांव

पुणे और भोपाल में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। राजनांदगांव में 21 से 28 जुलाई तक तथा 23 से 30 जुलाई तक सूरत में आयोजित द्वितीय हॉकी इंडिया जूनियर एवं सब-जूनियर वेस्ट जोन हॉकी चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते राजनांदगांव में तीसरा व सूरत (गुजरात) में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि हॉकी इंडिया के नेतृत्व में इंटर जोनल हॉकी प्रतियोगिता द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसका वेस्ट जोन का प्रशिक्षण शिविर 15 से 28 अगस्त तक सब जूनियर बालिका का पुणे में तथा जूनियर बालिका का भोपाल में आयोजित होगा।
छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ के सब-जूनियर वर्ग में 9 खिलाड़ी व जूनियर वर्ग में 6 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। सब जूनियर वर्ग में विशाखा, दामिनी खुसरो, अंजली एक्का, जिज्ञासा कश्यप, आराधना, श्यामली रॉय, मधु सिदार, दुबी रावत का, वहीं जूनियर वर्ग में आंचल वर्मा, भुमिका धनकर, मिनाक्षी उमरे, गीता यादव, रूखमणी और नेहा कुमारी का चयन इंटर जोनल प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है।
चयनित खिलाड़ी हॉकी इंडिया इंटरजोनल हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा इन्हीं नवोदित खिलाडिय़ों में से कोई खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय हॉकी टीम के हिस्सा होंगे।