राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। डोंगरगांव क्षेत्र के बीजाभांठा स्थित आम बगीचा में एक 12 फीट का अजगर मिलने का मामला सामने आया है। फार्म हाउस मालिक ने उक्त अजगर को पकडक़र जंगल की ओर छोड़ दिया है। हालांकि उक्त अजगर से किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के बीजाभांठा स्थित एक आम, जाम और नीबू के बगीचा के एक आम पेड़ के नीचे बुधवार सुबह एक बड़ा और मोटा लगभग 12 फीट का अजगर दिखाई दिया। फार्म हाउस के मालिक जितेन्द्र वर्मा ने अजगर को सुरक्षित पकडक़र जंगल की ओर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में आम बगीचा में सांपों का दिखाई देना आम बात है। वहीं फार्म में अजगर मिलने की यह तीसरी घटना है।
हालांकि उक्त अजगर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं फार्म हाउस मालिक ने अजगर को पकडक़र जंगल की ओर छोडऩे की बात कही जा रही है।