राजनांदगांव

स्कूली बच्चों को दी नए कानूनों की जानकारी
07-Aug-2024 2:41 PM
स्कूली बच्चों को दी नए कानूनों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अगस्त।  खैरागढ़ के उच्चतर माध्यमिक शाला कामठा में 6 अगस्त को शिविर का आयोजन कर समर्थ अभियान के तहत नवीन कानून प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को नवीन कानून संहिता एवं ऑनलाईन धोखाधड़ी से बचने संबंधी निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर संबंधी अपराध के संबंध में जानकारी दी। साइबर जागरूकता शिविर में लगभग 400 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।  खैरागढ़ एसपी ने नवीन कानून संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन में समर्थ अभियान के तहत केसीजी  साइबर सेल द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्कूल कामठा में शिक्षकों एवं 400 से अधिक विद्यार्थियों को साइबर क्राईम एवं नवीन कानून संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।


अन्य पोस्ट