राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। एक्टिवा वाहन चोरी के नाबालिग समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी की एक्टिवा वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार बसंतपुर के नीलगिरी पार्क निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने 5 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ओम जनरल स्टोर फुर्सत के पल के पास किराना सामान छोडऩे अपनी दुकान एक्टिवा से गया था। एक्टिवा को दुकान के सामने खड़ी कर सामान को दुकान अंदर रखने गया और बाहर आकर देखा तो रखे स्थान पर एक्टिवा नहीं थी। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की शंकर पर अज्ञात चोर द्वारा एक्टिवा को चोरी कर लेने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर बसंतपुर थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरी. सत्यनारायण देवागन द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सायबर सेल राजनांदगांव की मदद से घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पतासाजी कर चोरी की एक्टिवा को मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के भीतर चोरी की एक्टिवा एवं आरोपियों उत्तम साहू एवं मनीष खरे और अपचारी बालक के निशानदेही पर गौरवपथ खंडहर के पीछे झाडिय़ों से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।