राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। हल्दी-सुरगी मार्ग की बदहाली को लेकर आधा दर्जन गांव के बाशिंदों ने जल्द ही रोड निर्माण नहीं करने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बकायदा कलेक्टर, एसडीएम और सुरगी पुलिस चौकी में लिखित जानकारी देते हुए मार्ग को दुरूस्त करने की मांग की है।
बीते दिनों सुरगी और हल्दी मार्ग में बसे गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। लंबे समय से यह मार्ग बेहद जर्जर हो चुका है। विधानसभा चुनाव के दौरान इस मार्ग को भाजपा ने सियासी हथियार भी बनाया था। विधानसभा चुनाव के 8 माह बाद भी रास्ता जर्जर स्थिति में है। इस मार्ग से गुजरना काफी खतरनाक हो गया है। जगह-जगह गड्ढे होने से हादसे भी बढ़े हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव कलेक्टर और एसडीएम को सुरगी, कुम्हालोरी, मलपुरी, भोथीपार, ढोढिय़ा-भोडिय़ा के पंचायत के लोगों ने अल्टीमेटम दिया है। हल्दी से कुम्हालोरी तक इस रास्ते से गुजरने के दौरान लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वहीं बरसात के कारण यह मार्ग फिसलपट्टी में बदल गया है। दोपहिया वाहन चलाने के दौरान काफी सावधानी बरतना पड़ रहा है। स्पीड बढऩे से मोटर साइकिल समेत लोग फिसलकर गिरने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रशासन को सीधे लहजों में ग्रामीणों ने मार्ग को दुरूस्त नहीं करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी जारी कर दी है। बारिश का मौसम इस मार्ग के लिए काफी खतरनाक हो गया है। इस मार्ग से गुजरना बिल्कुल आसान नहीं है। हल्दी-कुम्हालोरी मार्ग से एक बड़ी आबादी बालोद, गुंडरदेही और धमतरी के लिए आवाजाही करती है।
यात्री बसों को गुजरने के दौरान हादसे की चिंता रहती हे। मार्ग में फिसलन बढऩे से यह मार्ग खतरनाक हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।