राजनांदगांव

डायरियाग्रस्त गांव बढ़ रहे, अब तक 3 मौतें
06-Aug-2024 1:28 PM
डायरियाग्रस्त गांव बढ़ रहे, अब तक 3 मौतें

कांकेतरा, सोनेसरार में भी फैला डायरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
जिले में डायरियाग्रस्त गांव की संख्या में इजाफा हो रहा है। खपरीखुर्द गांव के बाद सोनेसरार और कांकेतरा में भी डायरिया फैल गया है। उल्टी-दस्त की शिकायत के बीच कांकेतरा में एक महिला की मौत होने की जानकारी अपुष्ट रूप से सामने आई। 

रविवार दोपहर बाद से सोनेसरार और कांकेतरा में डायरिया ने तेजी से पैर फैलाया। इस बीच  कुछ और गांव में डायरिया फैलने की जानकारी मिल रही है। अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मिली जानकारी  के मुताबिक गांव में फैल रहे डायरिया से कई परिवार बीमार हो गए हैं। कांकेतरा में 45 साल की फगनीबाई की डायरिया से मौत होने की अपुष्ट जानकारी सामने आई है। सोनेसरार गांव में रविवार को 15 और सोमवार को 7 डायरियाग्रस्त मरीज मिले। 

बताया जा रहा है कि मृतिका फगनीबाई के परिवार के दो सदस्य भी डायरिया के चपेट में है। इस बीच स्वास्थ्य महकमा लगातार शिविर लगाकर सभी गांव में स्थिति को सम्हालने की काशिश में जुटा हुआ है। 

सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में डोरटू-डोर सर्वे भी कराया जा रहा है। मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों की सेहत की जांच की जा रही है। 

डायरिया के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डायरिया से लगभग 20 से ज्यादा मरीज मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ दाखिल हैं। 
गौरतलब है कि खपरीखुर्द गांव में भी डायरिया ने ग्रामीणों के लिए जानलेवा परिस्थिति पैदा कर दी थी। शुक्रवार को 23 साल के एक युवक की मौत हो गई। वहीं खैरागढ़ जिले के मोंहदी गांव में भी डायरिया से एक ग्रामीण को अपनी जान गंवानी पड़ी। खैरागढ़ के नवागांव में भी डायरिया फैलने की जानकारी मिली है।
 


अन्य पोस्ट