राजनांदगांव

बाइक धोते नदी में बहे युवक का शव दुर्ग में बरामद
06-Aug-2024 1:27 PM
बाइक धोते नदी में बहे युवक का शव दुर्ग में बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 6 अगस्त। 
सुरगी क्षेत्र के मोखला एनीकट में तेज बहाव में बाइक धोने के दौरान बह गए युवक का शव मंगलवर सुबह दुर्ग जिले के झोल गांव मे मिल गया है। एसडीआरएफ की टीम लगातार शव की खोजबीन में जुटी हुई थी। रविवार 4 अगस्त को ग्रामीण युवक बाईक धोने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में चला गया था, तब से वह लापता था। आज सुबह उसका शव झोला गांव में मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक बुचीभरदा के रहने वाले रूपेश निषाद अपने तीन साथियों के साथ रविवार शाम को शिवनाथ नदी के मोखला एनीकट में पहुंचा। हरेली पर्व के उपलक्ष्य में वह दोस्तों के साथ एनीकट घूमने के लिए पहुंचा। इस बीच उसने अपने साथियों के साथ बाइक को धोना शुरू कर दिया। 

बाइक धोने के दौरान एकाएक एनीकट का जलस्तर बढ़ गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों के मुताबिक  रूपेश तैरकर बाहर निकलने की कोशिश भी किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। वह पानी में डूब गया। 

इधर, घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई। दोस्तों ने सोमवार गोताखोरों के साथ युवक की खोजबीन शुरू की। अत्याधिक पानी और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को दिक्कत होने लगी। 

सोमवार दिनभर तलाशी अभियान के बाद युवक की पतासाजी में टीम को सफलता नहीं मिली। आज मंगलवार सुबह झोला गांव के पास शव को टीम ने ढूंढ निकाला। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को पुलिस परिजनों को सौंप देगी। 

बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के इस गांव में शव मिलने का पंचनामा अंडा थाना पुलिस करेगी। शव मिलने की जानकारी परिजनों को पुलिस ने दे दी है।
 


अन्य पोस्ट