राजनांदगांव

गांधी सभागृह के शिविर में 23 आवेदनों का निराकरण
05-Aug-2024 4:18 PM
गांधी सभागृह के शिविर में 23 आवेदनों का निराकरण

राजनांदगांव, 5 अगस्त। नगर निगम द्वारा वार्डवासियों की समस्या निवारण के लिए 27 जुलाई से वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है। हरेली त्यौहार एवं रविवार होने के बावजूद गांधी सभागृह के शिविर में 68 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 23 आवेदन का निराकरण हुआ तथा 20 लोगों ने मौसमी बीमारी और शुगर, बीपी की जॉच करा नि:शुल्क दवा भी लिए। इधर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता व उपायुक्त व नोडल अधिकारी मोबिन अली सहित अन्य अधिकारी शिविर का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

रविवार को गांधी सभागृह में वार्ड नं. 24, 25 व 38 के लिए आयोजित शिविर में जल विभाग केे 1, राशन कार्ड संबंधी 8, प्रधानमंत्री आवास योजना के 23, भवन नजूल के 2, स्वास्थ्य विभाग व लोककर्म विभाग के 3-3, विद्युत विभाग के 1, शहरी आजीविका मिशन के 1, श्रमिक कार्ड पंजीयन के 5, आयुष्मान कार्ड पंजीयन के 18 तथा महिला बाल विकास विभाग संबंधी 3 इस प्रकार कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से श्रमिक कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड के सभी प्रकरणों का निराकरण कर कार्ड बनाया गया। इसके अलावा 20 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट