राजनांदगांव

विखं शिक्षा अधिकारी मोहला ने कराया स्कूली बच्चों को न्यौता भोज
05-Aug-2024 4:17 PM
विखं शिक्षा अधिकारी मोहला ने कराया स्कूली बच्चों को न्यौता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन अवधारणा प्रारंभ किया गया है। इसके तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने परिवार सहित अपने माता स्व. सुमित्राबाई देवांगन की स्मृति में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पाऊरखेड़ा विकासखंड मोहला के बच्चों को न्योता भोजन कराया। इस न्योता भोजन में जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मोचीराम चुरेंद्र, प्रधान पाठक जितेंद्र ठाकरे समेत स्टाफ कर्मचारी तथा ब्लॉक संकुल समन्वयक व ग्राम नागरिकगण उपस्थित थे।

न्योता बच्चों को खीर, पूरी, चावल, दाल, सब्जी, पापड़, सलाद परोसा गया तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी व उनकी पत्नी ने बच्चों को कॉपी, पेन भी वितरित किया। न्योता भोजन उपरांत सभी स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षको ने देवांगन दंपति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 


अन्य पोस्ट