राजनांदगांव

ब्राउन शुगर संग दुर्ग के 2 तस्कर गिरफ्तार
03-Aug-2024 4:21 PM
ब्राउन शुगर संग दुर्ग के  2 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
शहर में ब्राउन शुगर के साथ कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मोहारा बायपास में दो युवकों को संदिग्ध रूप से घूमने की जानकारी मिली थी। दोनों को घेराबंदी कर पुलिस ने पूछताछ की। आरोपियों की तलाशी करने पर ब्राउन शुगर की पुडिय़ा मिली।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू को मोहारा क्षेत्र में दो युवकों के संदिग्ध मौजूदगी की खबर मिली। दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए जब हिरासत में लिया, तब पता चला कि दुर्ग मोहन नगर के रहने वाले दीपेश साहू और योगेश विश्वकर्मा ब्राउन शुगर तस्कर हैं। 

दोनों की तलाशी में पुलिस को 50 हजार रुपए की ब्राउन शुगर वाली 100 पुडिय़ा मिली। पुलिस ने 9 हजार 457 मिली ग्राम ब्राउन शुगर दोनों के पास से जब्त किया। पुलिस का आशंका है कि आरोपी शहर में ब्राउन शुगर को खपाने की नियत से पहुंचे थे।  पुलिस आरोपियों से स्थानीय संपर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पेशेवर तस्कर हैं। उनकी पृष्ठभूमि के आधार पर माना जा सकता है कि आरोपियों का स्थानीय किसी व्यक्ति से संपर्क रहा है। पुलिस इन बिन्दुओं के आधार पर भी जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट