राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य अमला के लिए निगम सभागृह में गत् दिनों डेंगू एवं मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. राजेन्द्र सिंह द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में डॉ. राजेन्द्र सिंह ने निगम सीमाक्षेत्र में पर्याप्त साफ -सफाई रखने, पानी जमा नहीं होने सफार्ई अमला को समझाईस दी। उन्होंने कहा कि एडिस मच्छर स्थिर एवं साफ पानी में पैदा होते है, इसके लिए कूलर में पानी जमा नहीं होने देना है, उसे साफ कर प्रति सप्ताह साफ पानी भरना है, इसके अलावा घर के खुले गड्ढे, गमले एवं पुराने टायर आदि में पानी जमा न होने दे, पानी जमा होने पर उन्हें तुरन्त खाली करें, क्योंकि इसमें डेंगू के लार्वा पैदा हो सकते है। उन्होंने कहा कि पानी के गड्ढे में जला आईल डाले। जिससे मच्छर का लार्वा नष्ट हो जा सके। मच्छरों से बचाव के लिए घर के दरवाजे व खिड़कियों में जाली लगाएं, मच्छरदानी का उपयोग करें।
राज्य सलाहार स्निग्धा पटनायक ने कहा कि डेंगू मलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है, जिससे सावधानी बरतकर बचा जा सकता है। यह समान्यत: बारिश के दिनों में होने वाली बीमारी है। उन्होंने कहा कि आप सभी सफाई अमला स्वयं सावधानी बरते तथा वार्डो में भी लोगों को इसके लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा लोगों को भी साफ-सफाई रखने समझाईस दें, तभी इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यशाला में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा मेश्राम, जिला सलाहकार संगीता पाण्डेय सहित एसएलआरएम सेन्टरों के सुपरवाईजर, स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा उपस्थित थे।