राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्राथमिक शाला के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए एफएलएन कॉन्सेप्ट लाया गया है। जिसके तहत मोहला विकासखंड में प्राथमिक शाला के सभी शिक्षकों को 04 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका प्रथम चरण दिनांक 12 जून से 15 जून तक सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 19 जून से 22 जून तक आयोजित है प्रशिक्षण गोटाटोला, मार्री एवं मजियापार 03 जोन में दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण भाषा व गणित विषय मे बच्चों के बुनियादी दक्षता हासिल करने के लक्ष्य को पुरा करने के उद्देश्य के लिए आयोजित है। एफ एल एन का मूल अर्थ बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान है। जिसमें कक्षा पहली से तीसरी के बच्चो को भाषा व गणित विषय के बुनियादी कौशलो का विकास करना है। इस प्रशिक्षण मे नवा जतन, पुस्तकालय बहुभाषा शिक्षण, ई जादुई पिटारा के बारे में सविस्तार शिक्षकों को बताया जा रहा है। बीईओ मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन द्वारा सभी शिक्षकों को एफ एल एन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों व विभागीय कार्यो के बारे में चर्चा कर बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
बीआरसीसी खोमलाल वर्मा ने बच्चों के भाषायी कौशल विकास व संख्या ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षकों को अभ्यास कार्यों पर फोकस करने कहा। प्रशिक्षण में डीआरजी के रूप मे दीपक राजपूत, सनत देवहरे, ललित कुमार साहू, आलोक मसीह, रमेश कोर्राम, रामप्रसाद घृतलहरे, हेमलाल साहू, अश्वनी देशलहरे, अमित बाम्बेश्वर, गिरीश वर्मा है जो सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे है। सफल प्रशिक्षण आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने मोहला टीम की सराहना की है।