राजनांदगांव

विवाह पूर्व सिकल कुंडली का करें मिलान
21-Jun-2024 3:24 PM
विवाह पूर्व सिकल कुंडली का करें मिलान

राजनांदगांव, 21 जून। विश्व सिकल सेल दिवस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में सिकल सेल की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कलेक्टर अग्रवाल ने सिकल सेल बीमारी की पहचान, सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, निदान एवं रोकथाम के लिए जन जागरूकता लाने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित थी। इस अवसर पर नेशनल कान्क्लेव अवेयरनेस जेनरेशन ऑन सिकल सेल डीजिज एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिला पंचायत परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क सिकल सेल जांच शिविर आयोजित किया गया। जांच शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों ने जांच कराई। कलेक्टर अग्रवाल ने जिला स्तरीय विश्व सिकल सेल कार्यक्रम में नि:शुल्क स्क्रीनिंग किए जा चुके 5 हितग्राहियों को सिकल सेल पहचान कार्ड वितरित किया। इस पहचान पत्र से उन्हें सिकल सेल रोग का समुचित इलाज का लाभ मिलेगा।

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का नि:शुल्क सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जांच की जा रही है। जिससे लोगों को सही समय पर ईलाज एवं दवाईयां उपलब्ध करा सके।

इस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विवाह कराने के पहले सिकल कुंडली का जरूर मिलान करना चाहिए। किसी भी बीमारी का सही समय में जांच होने पर समाधान निकलता है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सिकल सेल बीमारी होने पर मरीज को बहुत सारी समस्याएं होती हैं। यदि समय पर पता चल जाए तो उसे नियमित दवाई लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग करा लिया गया है।


अन्य पोस्ट